India vs England : Virat Kohli confirms Rohit Sharma, Shubman Will open in Chennai| वनइंडिया हिंदी

2021-02-04 87

India is all set to face England for the four-match Test series commencing on 5th February in Chennai. While the team is brimming with confidence after high profile series win in Australia, it will be a thing to watch, who all would find a place in India’s playing XI for the 1st Test against the visitors. In the latest turn of events, Indian skipper Virat Kohli addressed a virtual press conference where he confirmed the openers for the 1st match. Kohli stated that young star Shubman Gill and senior batter Rohit Sharma would take India’s charge as openers.

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच पांच फरवरी से शुरू होने जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली छुट्टी पर से वापस लौट चुके हैं. और अपनी टीम के साथ भी जुड़ चुके हैं. कोहली पहले टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए नजर आएँगे. इससे पहले उन्होंने एडिलेड टेस्ट मैच में कप्तानी की थी. फिर वो वापस भारत लौट आए थे. इसके बाद कप्तानी अजिंक्य रहाने ने की थी. खैर. चेन्नई टेस्ट से पहले विराट कोहली प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे. और उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिये. साथ ही टीम कॉम्बिनेशन को लेकर भी बातें की. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू करने वाले ओपनर शुभमन गिल की तारीफ की और उनको रोहित का जोड़ीदार बताया.

#ENGvsIND #Chennai #TeamIndia